उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

स्कूल में भीषण आग! उठते धुएं से मचा हड़कंप, भारी नुकसान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के भानियावाला क्षेत्र में स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सुबह करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने स्कूल भवन से धुआं उठते देखा और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में आग ने स्कूल के कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें -  जनसुनवाई में मुख्यमंत्री का वादा: हर समस्या का होगा तुरंत समाधान

मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

सौभाग्यवश, घटना के समय स्कूल परिसर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में बर्फबारी के संकेत, मैदानों में भी ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

स्कूल को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आगजनी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group