उत्तराखण्डएक्सीडेंटचम्पावत

उत्तराखंड में फिर हादसा — अनियंत्रित कार 200 मीटर गहराई में समाई, दो ने तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक बार फिर राज्य से दर्दनाक खबर सामने आई है। चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील के डुंगराबोरा क्षेत्र में एक वैगनार कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम चंपावत को सूचना मिली कि रौंसाल–डुंगराबोरा मार्ग पर एक वैगनार कार (संख्या UK03 TA 2479) खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें -  भाईदूज पर तीन धामों के कपाट बंद, शुरू हुआ शीतकालीन रहस्य!

टीम ने खाई में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई —

मुकेश कुमार (28 वर्ष), पुत्र फकीर राम, निवासी ग्राम डुंगराबोरा, तहसील लोहाघाट, जिला चंपावत।

यह भी पढ़ें -  युवा शक्ति के उत्साह का महापर्व: दून विश्वविद्यालय में होगा ABVP राष्ट्रीय अधिवेशन

मनीषा (22 वर्ष), पत्नी कमल राम, निवासी ग्राम कमलेड़ी, तहसील लोहाघाट, जिला चंपावत।

घायल व्यक्ति की पहचान विक्रम राम (24 वर्ष), पुत्र सुरेश राम, निवासी ग्राम डुंगराबोरा, तहसील लोहाघाट, जिला चंपावत के रूप में की गई है।

घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर डुंगराबोरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होकर फिसलने की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी जवान, असली ठगी: होटल में जबरदस्ती और करोड़ों का खेल खुला!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group