उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

काले शीशे लगी कार में हो रही अवैध शराब की तस्करी, चैकिंग में पकड़ा गया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने एक शराब तस्कर को 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस के अनुसार बीती रात तिकोनिया में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस बीच प्रेम टॉकीज की ओर से आ रही कार संख्या यूके05बी-4444 में काले शीशे लगे पाये गये। इस पर कार को जांच के लिए रोका गया तो उसमें से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों में छापामारी

पुलिस ने मौके से चालक रमेश सिंह कोरंगा पुत्र बहादुर सिंह कोरंगा निवासी झोपड़ा पोस्ट फरसाली, जिला बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त शराब को ठेकों से खरीद कर लाया है और उसे बेचने के लिए ले रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24