Uncategorized

स्लीपर फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम हनुमान मंदिर निवासी 45 वर्षीय भोपाल सिंह कोरंगा बुधवार की प्रातः चार बजे स्लीपर फैक्ट्री में ड्यूटी करने के लिए गया। ड्यूटी के दौरान भोपाल अचानक करंट की चपेट में आ गया। यह देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

उसे किसी तरह करंट से मुक्त कराकर हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। फैक्ट्री के प्रबंधकों द्वारा मृतक भोपाल के परिजनों को साढ़े छह बजे घटना की जानकारी दी। मृतक भोपाल की दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पता चला है कि स्लीपर फैक्ट्री में मजदूरों से मानक को ताक में रखकर काम कराये जाने के साथ ही सुरक्षा के पूरे प्रबंध भी नहीं है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24