उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

सील होगा अय्याशी का अड्डा बना उत्तराखंड के इस इलाके का यह रिजॉर्ट, पुलिस ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अय्याशी का अड्डा बन रहे रिजॉर्ट पर पुलिस सख्त हो चली है। पुलिस ने बीते दिनों सहसपुर के होरावाला स्थित संजीवनी रिजार्ट में चल रही अय्याशी पर सख्त एक्शन लिया है। इस रिजॉर्ट को सील करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पुलिस ने संस्तुति कर जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी है।

बता दें की बीते 10 अप्रैल को इस रिजार्ट में रेव पार्टी पकड़ी गई थी। इस दौरान आधा किलो से ज्यादा चरस और आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को बताया कि संजीवनी रिजार्ट प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, इसमें रिजार्ट को सील करने की संस्तुति कर जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। बीती 10 अप्रैल को रात के समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की टीम ने इस रिजार्ट में अवैध गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा था।

यह भी पढ़ें -  मानसून माउंटेन मैराथन- अरूण और रूबी बने सबसे तेज धावक

बता दें की इस दौरान एक कमरे से चरस बरामद हुई थी। जबकि अन्य कमरों में 15 युवतियां थी। युवतियों ने बताया कि उन्हें संजय नाम का युवक चंडीगढ़ से डांस करने के लिए लाया था और शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करने का आरोप लगाया था। चरस तस्करी के आरोप में हेमंत निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। जबकि, दीपक निवासी सोरना डोबरी सहसपुर और राहुल निवासी मोहाली चंडीगढ़ को पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अचानक गौला पुल से कूदा युवक, मौत

इस दौरान कई मौके से फरार हो गए थे। बताया की रिजार्ट के ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। पता चला कि रिजार्ट लीज पर दिया गया था। वहीं संचालक अमित गर्ग फरार हो गया था। रिजार्ट में मिले रजिस्ट्रर में सात अप्रैल के बाद किसी की एंट्री दर्ज नहीं की गई थी। इसकी जांच के बाद पुलिस ने होटल में अवैध गतिविधियों के साक्ष्य जुटाए और आरोपितों के बयान के आधार पर रिजार्ट को सील करने की संस्तुति की।

यह भी पढ़ें -  महबूबा मुफ्ती को किसने बनाया था मुख्यमंत्री  : ज्योति 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24