अंडरवर्ल्ड डॉन पी पी को दीक्षा देने की प्रक्रिया स्थगित, महंत बनाए जाने की जांच शुरु।
अल्मोड़ा जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे अंडर वर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पी पी जिन्हें विगत दिनों जूना अखाड़े का महंत बनाने के लिए दीक्षा दी जा रही थी वह प्रक्रिया अब स्थगित कर दी गई है। पंच दश नाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरी की ओर से यह कार्यवाही की जा रही है।
अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन का दाहिना हाथ कहे जाने वाला पीपी रानीखेत के छोटे से गांव से निकल कर अपराध की दुनियां की चर्चा में आया था। और अल्मोड़ा की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। हाल ही में पी पी को जूना अखाड़े के संतों ने संन्यास की दीक्षा देकर फिर सुर्खियों में ला दिया था। जिसका विवाद भी हुआ और विरोध भी हुआ। इसी क्रम में अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री हरि गिरी ने पी पी को दीक्षा देने वाले अखाड़े के थानापति को सस्पेंड कर दिया तथा एक समिति का गठन कर इस मामले की जॉच शुरु कर दी है।