उत्तराखण्डहल्द्वानी

कलर बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड फुलकॉन्टेक्ट कराटे एसोसिएशन की ओर से यहां बरेली रोड में कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया।

इस दौरान विशेष रूप से हर्ष सिंह और चमन अंसारी ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा दी। जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से क्योकुशीन कराटे बेसिक टेक्निक, काता, फिजिकल फिटनेस, 10 सदस्य कराटे फाइट का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही इंटरनेशनल कराटे ऑर्गेनाइजेशन क्योकुशीनकाईकान (जापान) शाखा प्रमुख एवं एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने प्रोविजनल ब्लैक बेल्ट प्रदान की। कराटे प्रशिक्षक श्री भाकुनी ने बताया की उत्तराखंड का वातावरण कराटे प्रशिक्षण के लिए एकदम अनुकूल है। इसके नियमित अभ्यास से प्रशिक्षणार्थी मन मस्तिष्क और शरीर से मजबूत होता ही है।

यह भी पढ़ें -  कैंची मेले के दौरान बरती जाए विशेष चौकसीः एसएसपी

साथ ही खिलाड़ी के रूप में अनेक स्तर के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त होता रहता है। जिससे अवसर मिलने पर सभी के सहयोग समर्थन और मदद से उत्तराखंड के खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ अपने राज्य व गृह नगर का मान बढ़ाने में भी सक्षम होते हैं। साथ ही वर्तमान परिवेश में मानव समाज के अभिन्न अंग महिला वर्ग को इसका नियमित प्रशिक्षण कम उम्र से ही लेना चाहिए। जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर किसी भी स्थिति में अपनी रक्षा अपने आप करने में समर्थ हों। साथ ही वह दूसरों की मदद भी कर सकें। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान व उत्तराखंड फुलकॉन्टेक्ट कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बंशी सिंह बिष्ट, राव मार्शल एकेडमी, संकल्प मार्शल आर्ट एकेडमी, बुडो कराटे एकेडमी के कराटे प्रशिक्षक रोहित यादव, विक्रम सिंह खनी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, रेनू बोरा, प्रत्यूष गुप्ता, भावना मुखिया, सपना भाकुनी, नीरज शर्मा, रश्मि मेर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी: राजस्व उप निरीक्षकों की क्षेत्रीय उपस्थिति तय
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24