उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में आफत का दौर जारी, आने वाले वक्त में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और तेज बहाव जैसी आपदाओं की संभावना बनी हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी स्कूल इस आदेश की अवहेलना नहीं करे। यदि ऐसा पाया गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं विधायक की पहल से खनन क्षेत्र में बदलाव, वाहन स्वामियों को जल्द मिलेगी राहत

प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा प्रतिक्रिया का समय कम किया जा सके। इसके साथ ही नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष टीमों को तैनात कर सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ठंडी रातें, सुहावने दिन: दीपावली तक मौसम रहेगा सामान्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, खाद्यान्न और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने को भी कहा है।

प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे मौसम विभाग की अपडेट्स पर नजर रखें और आवश्यक सतर्कता बरतें। संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय और तैयार रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पेपर लीक: सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, चार आरोपी नामजद

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group