उत्तराखण्डदेहरादून

यहां अचानक रोकी ट्यूबवेल खुदाई, पार्षद के साथ धरने पर बैठे लोग 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वार्ड 61 ऋषि नगर अम्बेडकर ग्राउंड में ट्यूबवेल खुदाई का काम अचानक रोके जाने पर क्षेत्र में रोष उत्पन्न हो गया। क्षेत्रीय पार्षद नीतू बाल्मीकि के साथ दर्जनों लोग धरने पर बैठ गये। रायपुर क्षेत्र विधायक उमेश शर्मा काऊ के अश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

ऋषिनगर अम्बेडकर ग्राउंड में काफी समय पहले क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते ट्यूब वेल स्वीकृत हुआ था। सभी स्तर से स्वीकृति होंने के बाद विधायक उमेश शर्मा द्वारा उद्घाटन के पश्चात करीब दस दिन पूर्व ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य शुरु हो गया था। लेकिन आज संबंधित विभाग द्वारा कार्य बंद कर दिया गया। सूचना मिलने पर पार्षद नीतू बाल्मीकि के साथ क्षेत्रीय महिलाएं एवं पुरुष कार्य स्थल पर पहुँचे, संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी लोग धरने पर बैठ गए। विधायक उमेश शर्मा भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता की। विधायक उमेश शर्मा ने लोगों को शांत कराया। पार्षद नीतू बाल्मीकि ने बताया कि विधायक ने खुदाई का कार्य पुनः शुरु कराने का अश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले में तीन दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24