उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में युवाओं को बेचने के लिए ला रहे थे अफीम, पुलिस ने दबोचे तस्कर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत होली पर्व के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

11 मार्च 2025 को हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने मिलकर रामलीला ग्राउंड के पास एक बाइक (हीरो एचएफ डीलक्स, UK 18R-1301) को रोककर चेक किया, जिसमें दो युवकों के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  लेटरल एंट्री से खुलेगा नवोदय विद्यालयों में प्रवेश का नया रास्ता

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अफीम उधमसिंह नगर के अनुराग कश्यप से खरीदी थी और हल्द्वानी के युवाओं को अधिक लाभ के लिए बेचने की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अतुल सागर (21 वर्ष) और बलविंदर सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उधम सिंह नगर और बाजपुर के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पंचायत की पहली बैठक बनी जनसमस्याओं की गूंज – विकास और दर्द साथ-साथ

बरामदगी: 445 ग्राम अफीम

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अतुल सागर, पुत्र राजेंद्र सागर, ग्राम नूरपुर, थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर
  2. बलविंदर सिंह, पुत्र सुखदेव सिंह, हजीरा गांव, थाना बाजपुर

पुलिस टीम:

  • उ0नि0 संजीत राठौर (एसओजी प्रभारी)
  • उ0नि0 दिनेश जोशी (चौकी प्रभारी, मंगल पड़ाव)
  • अपर उ0नि0 मानसिंह
  • हे0 का0 ललित श्रीवास्तव (एसओजी)
  • का0 संतोष बिष्ट (एसओजी)
  • का0 प्रकाश बड़ाल (हल्द्वानी कोतवाली)
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार ट्रक ने ली पति-पत्नी की जान, चालक फरार

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group