उत्तराखण्डहल्द्वानी

नशेड़ियों ने पहले दुकान में घुसी स्कूटी, टोका तो दुकानदार का फोड़ा सिर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शराब के नशे में धुत युवकों ने पहले तो स्कूटी से दुकान में टक्कर मारी और दुकानदार ने टोका तो उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोरगुल होने पर आरोपी स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मटर गली में दुकान चलाने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि बीती रात शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने स्कूटी संख्या यूके04एच-5782 को उसकी दुकान में घुसा दिया। इस पर दुकानदार ने उक्त युवकों को स्कूटी ढ़ंग से चलाने की नसीहत दी तो वह तैश में आ गये और मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर उसका भतीजा बीच बचाव को आ गया। आरोप है कि तीनों में से एक युवक ने दीपक के सिर पर नुकीली वस्तु से हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भू-उपयोग परिवर्तन अब आसान: ऑनलाइन पोर्टल से घर बैठे मिलेगी मंजूरी!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24