पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार कर जोखिम में डाली जा रही पहाड़ के लोगों की जानः अखिलेश

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोशीमठ मामले में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मुनाफे कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए पहाड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने पर लगी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग, साइंटिस्ट और भूवैज्ञानिक लगातार सरकार को संकेत दे रहे थे, यहां एनटीपीसी द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को संकट में डाला जा रहा है, लेकिन यह सरकार केवल मुनाफा कमाने के बारे में सोचती है। प्रदेश सरकार को जोशीमठ के प्रभावितों को उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को उत्तराखंड से खासा लगाव है ऐसे में उन्हें इस परेशानी की घड़ी में जोशीमठ के प्रभावितों की मदद को आगे आना चाहिए। यह बात यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि सरकार की अनदेखी से जोशीमठ आज परेशानी में पड़ गया है। सरकार नाममात्र का मुआवजा दे रही है जो नाकाफी है।
उन्होंने सरकार से बाजार रेट के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की। हल्द्वानी के रेलवे अतिक्रमण मामले में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट में प्रभावितों के पक्ष में ठोस पैरवी करनी चाहिए। उन्होंने अतिक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भी सरकार से आगे आने को कहा। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 तक सभी वायदे पूरे करने का वादा किया था लेकिन उत्तराखंड में अब तक एक भी शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन पाया। महंगाई चरम पर पहुंच गई है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी को भी यहां के युवाओं को रोजगार देने की पहल करनी चाहिए। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में अखिलेश ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकारें यहां रही हैं लेकिन भ्रष्टïाचार नहीं थम रहा है। उन्होंने कहा कि संंबंधित लोगों की मिलीभगत से ही पेपर लीक हो रहे हैं।
