उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

आम के पेड़ों को भू माफियाओं ने काटा, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। ऋषिकेश के रानीपोखरी स्थित शांतिनगर गांव में भू माफियाओं ने एक नाटकीय तरीके से करीब 10 बीघा जमीन पर स्थित कई दशक पुराना आम का बगीचा साफ कर दिया। करवा चौथ की रात, 48 मजदूरों की मदद से 96 आम के पेड़, जो 40 से 60 साल पुराने थे, काट डाले गए। 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भू माफियाओं की लंबे समय से इस जमीन पर नजर थी और उनकी योजना थी कि पेड़ों को काटकर प्लॉटिंग की जाए। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 42 लोगों को पकड़ लिया, लेकिन मामला उद्यान विभाग से जुड़ा होने के कारण सभी को छोड़ दिया गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस की यूपी बार्डर में छापेमारी, 25 नशा तस्कर गिरफ्तार

नीरज शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, ने बताया कि आम के पेड़ों को काटने की अनुमति और कार्रवाई का अधिकार उद्यान विभाग का है। उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग केवल लकड़ी की रवानगी के लिए अनुमति मांगता है। वहीं, धीरज रावत, बड़कोट रेंज के रेंजर, ने पुष्टि की कि 96 आम के पेड़ कुल्हाड़ी से काटे गए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसाः कारों की टक्कर में दो लोगों की हुई मौत

मुख्य उद्यान अधिकारी, एमपी साही, ने कहा कि उन्हें पेड़ काटने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और यदि ऐसा हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री ने गंगा के शीतकालीन स्थल पर पहुंचकर इतिहास रचा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group