उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से दो मजदूर घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में निर्माणाधीन एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

सिटी एसपी प्रकाश चंद्र ने जानकारी दी कि हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर की शटरिंग हटाई जा रही थी। शटरिंग हटाते ही छत अचानक भरभराकर गिर गई और उसके नीचे दो मजदूर दब गए।

यह भी पढ़ें -  एकता पदयात्रा से युवाओं को संदेश: स्वदेशी अपनाएं और उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएं

मलबे में दबे मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी जाहिद और इकराम के रूप में हुई है। दोनों को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि लेंटर पूरी तरह से सेट हुए बिना ही शटरिंग हटाई जा रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग और महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम भी जांच में जुट गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों के पालन की अनदेखी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने निर्माण स्थलों पर सतर्कता और निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में नहर में गिरे राजमिस्त्री का शव बरामद
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group