उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीतालहल्द्वानी

बिजली के पोल में जंपर ठीक करने के दौरान लाइन करंट की चपेट में आया लाइनमैन, गंभीर

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी। बिजली के पोल में जंपर ठीक करने के दौरान लाइन विद्युत करंट की चपेट में आ गया। करंट का कारण इंवर्टर से बैक करंट का आना बताया जा रहा है। गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को उपचार के लिए एसटीएच भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी राकेश राय विद्युत विभाग में ठेकेदार प्रणाली के अंतर्गत लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को राकेश घर से काम के लिए निकले थे। उनके साथी विपिन ने बताया कि लाइनों से जंपर हटाने के लिए करीब 11:30 बजे शटडाउन लिया गया था। आंवला चौकी के पास स्थित एक बिजली पोल पर चढ़कर लाइन को ठीक किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  डीएम का औचक निरीक्षण- समाज कल्याण में मिली खामियां, अफसरों को चेतावनी

इसी दौरान इनवर्टर बैक का करंट आने की वजह से लाइनमैन राकेश बिजली करंट की चपेट में आ गया और तारों पर ही झूलने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बचाने के प्रयास किए और किसी तरह राकेश को तारों की चपेट से छुड़ाते हुए नीचे गिराया। हादसे में राकेश की जान बाल बाल बची।मौके पर मौजूद मेडिकल कॉलेज के एमएसडब्ल्यू पद पर कार्यरत विजय हेडिया ने घायल राकेश को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार शुरू हुआ। राकेश के घुटने और सीने से ऊपर के शरीर में चोट आई है। इसके अलावा उनका दाहिना हाथ झुलस गया है। चिकित्सक एक से डेढ़ घंटे बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मौसम पूर्वानुमान- कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24