उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी
दुश्मनों से सुरक्षा के लिए जेब में रखा चाकू तो पहुंच गया हवालात

हल्द्वानी। गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
मुखानी थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान भाखड़ा रपटे के पास संदिग्धावस्था में आ रहे युवक को रूकने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भूरा पुत्र नवाब खान निवासी ग्राम बिथागवर, सितारगंज बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका कुछ लोगों के साथ पूर्व में झगड़ा हुआ था। जिसके चलते वह सुरक्षा की दृष्टिगत चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
