अल्मोड़ाउत्तराखण्डमौत

दस दिन पहले लापता हुआ था इस अस्पताल का कर्मचारी, यहां गधेरे के पास पड़ा मिला शव

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। दस दिन से लापता चल रहे सेना अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी का शव शनिवार को रानीझील के पास गधेरे के किनारे पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम क्वैराला, गोविंदपुर, ब्लॉक हवालबाग निवासी 43 वर्षीय दीवान सिंह अधिकारी पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह अधिकारी माल रोड स्थित सेना के चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्य करता था। वह सरकारी क्वार्टर में ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।

यह भी पढ़ें -  यूसीसी के खिलाफ जन सम्मेलन, लगाए ये आरोप

विगत 28 अप्रैल की प्रातः वह घर से निकला और देर सायं तक वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच उसका शव शनिवार प्रातः रानीझील के पास गधेरे किनारे पड़ा मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस क्षेत्र में इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24