उत्तरकाशीउत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

एसओजी और पुलिस के हाथ बड़ी सफलता- चैकिंग में डेढ़ किलो चरस के साथ दबोचा तस्कर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। नशे के खिलाफ पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। टीम ने 1 किलो 5 ग्राम चरस के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं। नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने हेतु उनके द्वारा जनपद में मुहिम *’उदयन‘* चलायी हुयी है। जिसके तहत उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को लगातार सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये हुये हैं।

यह भी पढ़ें -  युवक की आत्महत्या मामले में एक्शन में बीजेपी, इस नेता को पद से हटाया

मुहिम उदयन के अन्तर्गत नशे के सौदागरों की धरपक्कड हेतु चलाये रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष पुरोला एवं एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी प्रभारी* के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये गत 23.12.2023 की रात्रि में पुरोला, लीसा डिप्पों मोड से सुरेन्द्र सिंह नामक युवक को 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अब धरती हिलने से पहले जारी होगा अलर्ट 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act 8/20* के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। युवक द्वारा पुछताछ में बताया गया कि *वह चरस को खुद तैयार कर देहरादून में उचित दाम पर बेचने ले जा रहा था।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। तस्कर सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी देवजानी, मोरी उत्तरकाशी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत करीब दो लाख रूपये बताई गई है। पुलिस टीम में  प्रभारी चौकी बाजार पुरोला अक्षुरानी, हे0का0 प्रवीण राणा, का0 रणवीर राय व एस0ओ0जी0 टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां भू-धंसाव से दहशत, दर्जनों घरों में दरारें, विस्थापन शुरू
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24