बाबा केदार के दर्शन के साथ राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक कर देश, दुनिया और उत्तराखंड के सतत विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने हेलीपैड पर राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
राज्यपाल ने मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान शांतिपूर्ण विश्व, मानव कल्याण, उत्तराखंड की प्रगति और समूची मानवता के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “शिवभक्त से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है।” उनके द्वारा किए गए “बोलो बाबा केदारनाथ की जय” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
राज्यपाल ने इस आध्यात्मिक अवसर को अत्यंत भावुक क्षण बताते हुए केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज से भी मुलाकात की। पारंपरिक मंत्रोच्चारण के साथ हुए स्वागत में उन्होंने पुरोहितों के योगदान की सराहना की और कहा कि केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास है, और यहां की भूमि पर कदम रखते ही मन स्वतः ध्यानमग्न हो जाता है।
अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने उन्हें जानकारी दी कि अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। राज्यपाल ने संगम घाट, संगम ब्रिज, सरस्वती ब्रिज सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया और विशेष रूप से इस वर्ष शुरू की गई टोकन व्यवस्था एवं बेहतर यात्रा प्रबंधन के लिए प्रशासनिक टीम की सराहना की।
राज्यपाल ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके सेवाभाव की प्रशंसा की और कहा कि उनकी निष्ठा से यात्रा संचालन में उत्कृष्टता आई है।
