श्री शिव महापुराण में बताई ज्योतिर्लिंगों की महिमा
लालकुआं। मां अवंतिका धाम में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के 9वें दिन आज द्वादश ज्योतिर्लिंगों का वर्णन किया गया और बताया गया कि 12 ज्योतिर्लिंगों का स्मरण करने से मनुष्य के जन्म जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है
लौकिक जगत में मनुष्य समस्त श्रेष्ठ कर्म करता हुआ अंत काल में अपने स्थूल शरीर का परित्याग कर शिव पद को प्राप्त होता है प्रख्यात कथावाचक पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का अपना विशेष महत्व है और हर ज्योतिर्लिंग समस्त ब्रह्मांड में सर्वत्र व्याप्त भगवान शिव की महिमा का यशोगान करता है इस अवसर पर आज कथा पंडाल में श्रद्धालुओं का गजब का सैलाब दिखाई दिया
श्री शिव महापुराण कथा में आज मुख्य रुप से पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल महंत राजेश्वर गिरी जीवन कवडवाल संध्या डालाकोटी हिमांशु पांडे भास्कर पांडे पंडित चंद्र शेखर जोशी रमाकांत पंत अजय उप्रेती पूरन रजवार सुरेंद्र लोटनी प्रकाश जैन जीवन भंडारी भवानी शंकर तिवारी दलबीर सिंह दीवान सिंह बिष्ट दानी जगदीश चंद्र अग्रवाल सुमित्रानंदन पंत देवेंद्र भंडारी देवेंद्र रजवार तारा पांडे रश्मि कबडवाल बीना जोशी गीता भट्ट यमुना नैनवाल शोभा जोशी नंदी उप्रेती हीरा खाती विमला गोयल मीना सपरा हेमा तिवारी प्रेम बल्लभ भट्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।