उत्तराखण्डपिथौरागढ़

बांसबगड़ और धारचूला को मिला होली का तोहफा, 10 लाख से बनेंगे पुस्तकालय

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिले के बांसबगड तथा धारचूला की जनता को आज होली के तोहफे दिए। उन्होंने दोनों स्थानों में 10 लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय,स्ट्डी एवं शोध केंद्र बनाने के जिला पंचायत बोर्ड से धनराशि स्वीकृत करा दी है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक नया प्लेटफॉर्म बनेगा।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपनी पूर्ववर्ती घोषणा के मुताबिक जिला पंचायत बोर्ड से राजकीय इंटर कालेज बांसबगड तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज धारचूला के परिसर में पुस्तकालय,स्ट्डी एवं शोध केंद्र के लिए 5-5 लाख रुपए जारी करवा दिया है। जिला पंचायत पिथौरागढ़ ने इसके लिए निविदाएं भी आंमत्रित कर दी है। एक माह के भीतर दोनों स्थानों पर यह नवाचार नजर आने लगेगा। इससे पूर्व जिपंस जगत मर्तोलिया ने अपने जिला पंचायत वार्ड सरमोली के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज नमजला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिकसैन के परिसर  में इस तरह के सेंटर खोलने के लिए 9 लाख रुपए स्वीकृत कराएं थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- आर्थिक तंगी और नशे की लत में गार्ड ने मांगी थी यूट्यूबर से रंगदारी

नमजला में पुस्तकालय के लिए समस्त सामग्री पहुंच चुकी है। केवल उद्घाटन की औपचारिकता बची है। तिकसैन पाइप लाइन में है। उन्होंने बताया कि समुदाय के सहयोग से चलने वाला यह सेंटर उत्तराखंड ही नहीं देश में पहला अभिनव प्रयोग है। इस सेंटर में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए वर्ष भर स्व अध्ययन के लिए पुस्तकें उपलब्ध रहेगी। हर माह मौक टेस्ट होगा। फिजिकल प्रतियोगिता के लिए पुलिस, भारतीय सेना, पैरा मिलिट्री के कैंप भी लगेंगे। सेंटर का वार्षिक कैलेंडर भी बनेगा। सेंटर में हर माह कैरियर गाइडेंस के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा प्रादेशिक सेवा के अलावा अन्य सेवा के अधिकारियों को आंमत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप, कई मिले गायब

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवाओं को डेरी, मत्स्य, हस्तशिल्प, जैविक खेती, उद्यान, मधुमक्खी पालन सहित स्वरोजगार के विषय विशेषज्ञ तथा सफ़ल उद्यमियों को बुलाकर इसकी भी शिक्षा दी जाएगी। जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन को इस नवाचार में सहयोगी बनाया गया है। इसके लिए जिला अधिकारी रीना जोशी ने शिक्षा विभाग को सहयोग के लिए पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि समुदाय के सहयोग से संचालित इस सेंटर के लिए शीघ्र चारों स्थानों में बैठक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम में बदलाव की संभावना, इस दिन से बारिश की आशंका
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24