उत्तराखण्डउधमसिंह नगरतबादला

उत्तराखंडः यहां ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में तबादला प्रक्रिया जारी है। इसके तहत बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने ग्राम विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 32 ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा सुशासन, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की मंशा के तहत लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  एनआईटी पासआउट दिव्यांगना चंद्रा ने बच्चों को दिया करियर काउंसलिंग

शासन के अनुसार,ऊधमसिंह नगर जिले में जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, वे तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही विकास खंड में पदस्थ थे। अब उन्हें अन्य विकास खंडों में नई तैनाती दी गई है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्थानांतरित अधिकारी आगामी सोमवार तक अपने-अपने नव तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण कर लें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पंचायत पदों पर आरक्षण तय, चुनावी तैयारी तेज

📌 स्थानांतरित ग्राम विकास अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

क्र.अधिकारी का नामवर्तमान तैनातीनव तैनाती
1 रउफूल हसनबाजपुररूद्रपुर
2 देवेन्द्र कुमाररुद्रपुरजसपुर
3 विनोद कुमारजसपुरबाजपुर
4 अजयपाल सिंह राणाबाजपुरसितारगंज
5 विनय कुमारजसपुरबाजपुर 
6 सुधेन्दु विकास सरकारगदरपुरखटीमा
7 गौरव त्रिपाठीगदरपुरजसपुर
8 प्रदीप कुमार आर्याखटीमारूद्रपुर
9 प्यारे लाल वर्मारूद्रपुरजसपुर
10 मुदस्सिर अहमदगदरपुरकाशीपुर 
11 उमेश चन्द्र जोशीरुद्रपुरखटीमा
12 प्रकाश चन्द्र जोशीगदरपुरकाशीपुर
13 ददूर सिंह राणाखटीमाबाजपुर
14 काशीनाथबाजपुररूद्रपुर
15 मोहम्मद तारिकबाजपुररूद्रपुर
16 गोकुलानन्दरूद्रपुरबाजपुर 
17 सुमित कुमारबाजपुरखटीमा
18 राकेश कुमार उपाध्यायकाशीपुरखटीमा
19 राजेश कुमारसितारगंजगदरपुर
20 अजय कुमारसितारगंजगदरपुर
21 नवीन चन्द्र सतीखटीमारूद्रपुर
22 विवेक कुमार वर्माकाशीपुरगदरपुर
23 त्रिभुवन वर्मासितारगंजजसपुर
24मो० अनीसकाशीपुरगदरपुर 
25 गिरीश चन्द्र गणकोटीजसपुरखटीमा
26 राजनन्द सिंह गर्ज्यालकाशीपुरखटीमा
27 बसंत बल्लभ कापड़ीकाशीपुरगदरपुर
28 संजय कुमारखटीमाकाशीपुर 
29 रामकरन मौर्यखटीमारूद्रपुर
30 महेन्द्र सिंह रावतकाशीपुरसितारगंज
31 वसुदेव सिंहखटीमाकाशीपुर
32 राजारामबाजपुर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group