उत्तराखण्डजन-मुद्दे

आयोग उपाध्यक्ष का स्वच्छता कर्मचारियों को समय पर सुविधाएं देने का कड़ा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने नैनीताल क्लब में स्वच्छता कर्मचारियों की सुविधाओं, वेतन और सुरक्षा उपकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों को समय पर वेतन, पीएफ, ईएसआई और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।

मंत्री मकवाना ने अधिकारियों की अनदेखी और बिना तैयारी बैठक में आने पर कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने नैनीताल पालिका द्वारा 524 स्वच्छता कर्मचारियों के आवास खाली करने और किराया वसूलने के नोटिस जारी करने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना ठोस कारण या नोटिस के किसी कर्मचारी को हटाया न जाए।

यह भी पढ़ें -  व्हाट्सएप के जरिए कर डाली करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उन्होंने कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन, पीएफ और ईएसआई की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि सरकार की जन-उपयोगी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। इसके लिए मंत्री ने समाज कल्याण, नगर निगम, पालिका और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माह में एक से तीन बार बहुउद्देशीय शिविर लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि कर्मचारी अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

बैठक में सभी नगर पालिका अधिकारियों को मृतक आश्रितों को समय से नौकरी देने, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भुगतान शीघ्र करने के निर्देश भी दिए गए। नियमित कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु संबंधित विभागों को शिविर लगाने का भी आदेश दिया गया। मंत्री ने विभागों में रिक्त पदों पर पद के अनुसार नियुक्ति शीघ्र कराने पर भी बल दिया।

यह भी पढ़ें -  मामूली बात पर खूनी झगड़ा, युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान मंत्री मकवाना ने कहा कि नैनीताल में जल्द महर्षि वाल्मीकि चौक का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने पंत पार्क में महर्षि वाल्मीकि चौक बनाने और विधायक निधि से उनकी मूर्ति स्थापित करने की योजना बताई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, समाज कल्याण विभाग के मोहम्मद चांद, नगर पालिका नैनीताल के ईओ विनोद सिंह जीना, लालकुआं के ईओ राहुल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष भवाली पंकज अद्वैती सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  स्वरोजगार की दिशा में पहलः मशरूम उत्पादन यूनिट का शुभारंभ, छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group