उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

यहां पान के धोखे में धधकी आग, मचा हड़कंप, लाखों की क्षति

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सिंधी चौराहे के पास पान भंडार में देर रात भीषण आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा सामान स्वाहा हो गया। 

जानकारी के अनुसार सिंधी चौराहे में वरूण तेजवानी की पान भंडार नाम से दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। इसके कुछ देर बाद रिक्शा चालकों ने उन्हें खोखे से धुआं उठने की सूचना ‌दी। आनन-फानन में वरूण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रेसलिंग एंटरटेनमेंट को लेकर पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान

उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाइ। इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल के दो वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था। इतना ही नहीं आग से पान के खोखे के ऊपर बने होटल के शीशे भी टूट गए।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने परिचालन केंद्र से जाने प्रदेश के हालात, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

दुकान स्वामी तेजवानी के अनुसार आग से फ्रिज, काउंटर समेत अन्य सामान जल गया। इस अग्निकांड में करीब 13 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को सफलता- चैकिंग में चोरी की बाइक के साथ हत्थे चढ़ा शातिर चोर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24