उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखण्ड में पंचायत चुनावों को लेकर आज बड़ा ऐलान संभव

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर एक अहम घोषणा आज होने की संभावना है। राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किए जाने की प्रतीक्षा की जा रही है।

इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार आज दोपहर 12:30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता के दौरान पंचायत चुनावों की तारीखों की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  चार जिलों में भारी बारिश का खतरा, अगले 5 दिन सतर्क रहें

सूत्रों के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने की दिशा में तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं और प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी जोरों पर है।

यह भी पढ़ें -  भूमि विवादों पर कुमाऊँ आयुक्त की बड़ी चेतावनी: जमीन खरीदने से पहले हो पूरी जांच

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय प्रणाली के तहत होते हैं, जिसमें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक स्तर) और जिला पंचायत शामिल होती हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो सकती है।

अब सबकी नजरें आज दोपहर होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार कारों की टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group