उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

वन विभाग कर रहा था लकड़ियों का कटान, चोरों ने किया हाथ साफ, बरामद

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज और वन सुरक्षा बल की टीम ने वन निगम द्वारा तिलियापुर अनुभाग में साल और सागौन के हो रहे कटान में से अज्ञात चोरों द्वारा चुराए गए सागौन के सात अदद गिल्टे बरामद करने में सफलता पाई है

सुबह तड़के तस्करों द्वारा उपरोक्त सागौन के गिल्टो को टीम ने पकड़ा। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज नवीन पवार ने बताया कि सुबह करीब 5.30AM पर डौली रेंज के वन कर्मियों एवं वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने डौली रेंज के तिलियापुर अनुभाग के कोटखर्रा ब्लॉक दक्षिणी कक्ष संख्या ब-1 जिसमें वन निगम द्वारा छपान के बाद वन कटान किया जा रहा था

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची समय से हो तैयारः एसीईओ

उसी कटान किए जा रहे लौट से चुराए गए सागौन प्रकाष्ठ के कुल 7 लठ्ठो को पिकअप संख्या UP26-T-7247 में अवैध रूप से लेकर जाते हुए पकड़ा गया। जबकि वाहन चालक और तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए वन विभाग ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला कंपाउंड किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के इन जगहों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं बालिकाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24