समुद्र में मछुवारों को मिला प्राचीन शिवलिंग, हैरत में पड़े लोग, दर्शनार्थियों की भीड़।
गुजरात के भरूच में समुद्री मछुवारों को मछली पकड़ने के दौरान एक विशाल शिवलिंग के जाल में फंसने का मामला सामने आया है। गुजरात के कावी गांव के कुछ मछुवारे समुद्र में मछली पकड़ने गए थे तो जाल में भारीपन व खिंचाव महसूस हुआ तो उनकी उत्सुकता बढ़ गई और उन्हें किसी बडी मछली के जाल में फंसने का अंदेशा हुवा। जाल को नाव में खींचकर लाने के बाद देखा तो सभी हैरत में पड़ गए। उनको जाल में मछली की जगह एक लगभग 100 किलो वजनी शिवलिंग के दर्शन हुए। यह बात इलाके में फैलने पर दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने पर पुलिस को सूचित किया गया, और भीड़ को नियंत्रित किया गया।
यह शिवलिंग कैसे और कहां से आया इसके केवल अनुमान ही लगाए जा रहे हैं। फिलहाल की जानकारी के अनुसार यह स्फटिक पत्थर से निर्मित काफी प्राचीन शिवलिंग है, और इस पर छोटी छोटी धार्मिक आकृतियां अंकित हैं। यह पानी में हल्का होता है और पानी से बाहर जमीन पर भारी हो जाता है।हाई टाइड के चलते यह पानी में ऊपर आकर मछुवारों के जाल में फंस गया।