उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

लाखों की रकम बरेली देने के लिए भेजा दुकान का कर्मचारी हुआ फरार, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला ने कर्मचारी पर लाखों की रकम लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मुनगली गार्डन निवासी प्रिया गुप्ता ने कहा है कि साहूकारा लाईन में स्थित उसकी दुकान में हाथीखाना, धौलीरेंज लालकुआं निवासी अनोखे पुत्र रामकिशन कश्यप कार्यरत था। जिसे उसने 8 जुलाई को 10 लाख रूपये दिये।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग निकले लुटेरे! मोबाइल और नकदी के साथ हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसे बरेली निवासी उसकी बहन को देने के लिए भेजा गया। लेकिन वह रकम लेकर न तो बरेली पहुंचा और न ही वापस दुकान लौटा। इस मामले में उसने पूर्व में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट सफारी की प्रतीक्षा खत्म, बिजरानी जोन से होगा पर्यटन सीजन का आगाज

अब पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24