Uncategorized

एस एस पी नैनीताल की सख्ती का असर, कई नशेड़ी हुए गिरफ्तार, लाखों के मादक पदार्थ वरामद।

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 01 जनवरी, 2023 से 08 जून तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कुल 84 अभियोग पंजीकृत कर 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके के कब्जे से निम्न मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

1- स्मैक:- 02 किलो 626 ग्राम 871 मिग्रा बरामद किया गया।
02 चरस:- 18 किलो 520 ग्राम 03 मिग्रा बरामद किया गया।

03 – गाँजा:- कुल 68 किलो 370 ग्राम गाँजा बरामद किया गया
04- नशीले ईंजेक्शन:- कुल 955 नशीले ईंजेक्शन बरामद किए गए।

FIR NO 157/2023
धारा 8/21 NDPS ACT
दिनांक घटना
08.06.2023
दिनांक सूचना
08.06.2023

संक्षिप्त विवरण-

    *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा *जनपद को नशा मुक्त* बनाने हेतु  मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है। 
    *डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एएनटीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम्  श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा , श्री राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित ANTF व SOG* की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 08-05-2023 को  चैकिंग के दौरान 02 स्मैक तस्करों से भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

अभियुक्तों के विरूद्व थाना बनभूलपुरा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  युवती ने पुल से लगाई पिंडर नदी में छलांग, एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-

        थाना बनभूलपुरा व    एस0ओ0जी0 नैनीताल 

की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना पर
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अब्दुल की दुकान वाली गली निकट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक ला0नं0 17 बनभूलपुरा थाना वनभूलपुरा के पास से पैदल आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा पीछा कर हिरासत पुलिस लेकर तलाशी ली गई तो अभियुक्त मौ0 जुनैद पुत्र मौ0फाजिल निवासी असालतपुरा बड़ी मस्जिद थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –32 वर्ष,अभियुक्त मौ0बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम R/O असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –40 वर्ष के कब्जे से क्रमशः 91.50 ग्राम अवैध स्मैक व 64 ग्राम अवैध स्मैक कुल 155.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक ला0नं0 17 बनभूलपुरा थाना वनभूलपुरा से गिरफ्तार कर
दोनों अभियुक्तों के विरूद्द थाना बनभूलपुरा में एफआईआर न0- 157/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।1

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा, नैनीताल में दो स्टेट हाइवे सहित 15 अन्य मार्गों पर यातायात प्रभावित प्रशासन की कार्यवाही जारी। जानिये क्या है पहाड़ी मार्गों का हाल।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1- मौ0 जुनैद पुत्र मौ0फाजिल निवासी असालतपुरा बड़ी मस्जिद थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –32 वर्ष।
2- मौ0बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम R/O असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –40 वर्ष।

घटनास्थल:-
अब्दुल की दुकान वाली गली निकट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक ला0नं0 17 बनभूलपुरा थाना वनभूलपुरा।

बरामदगी विवरण:-

155.50 ग्राम अवैध स्मैक मय 02 अदद मोबाइल फोन बरामद होना कीमती लगभग 15 लाख रुपये।

अभियोग का विवरणः-

अभियुक्त के विरूद्द थाना मुखानी में एफआईआर न0- 110/2023 धारा 8/21  एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ अभियुक्त-

पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह इतनी भारी मात्रा में स्मैक को मीरगंज बरेली से इरफान तथा राजा नाम के दो व्यक्तियों से अपने हिस्से की अलग-अलग मात्रा में कम दामों में खरीद कर बनभूलपुरा की किसी महिला को लाइन नंबर 17 में लाल स्कूल के पास उस महिला को देने हेतु बताया था। तथा बनभूलपुरा की उस महिला को इरफान एवं राजा ही जानते हैं

यह भी पढ़ें -  अब नहीं चल पाएगा बुलडोजर, उच्चतम न्यायालय ने लगाई एक अक्टूबर तक रोक।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी।
    2.उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी SOG)।
  2. उ0नि0 शंकर नयाल ।
  3. हेड कानि0 त्रिलोक सिंह (SOG)।
  4. हेड कानि0 कुन्दन कठायत SOG)।
  5. कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा।
  6. कानि0 मौ0 यासीन।
  7. कानि0 दिलशाद अहमद।
  8. का0 अशोक रावत (SOG)।
  9. का0 दिनेश नगरकोटी (SOG)।

नोटः- श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24