उत्तराखण्डहल्द्वानी

उत्तरायणी कौतिक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़। उत्तरायणी कौतिक संस्था हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले में स्थानीय मंगल दलों व स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कौतिक मेले में मौजूद हजारों क्षेत्रवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सात दिनों तक चलने वाले उक्त मेले में आज तृतीय दिवस स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी।

अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ के प्रांगण में लगे उक्त सांस्कृतिक मेले में कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली लोकनृत्यों, गीतों से समा बांध दिया। महिला मंगल दल हल्दूचौड़ की टीम ने मां भगवती तू दैन है जाए व नंदा सुनंदा गीत पर बेहद शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भी जहां बेड़ू पाको बारोमासा, रंगीली पिछौड़ी घाघरी काई आदि गीतों पर दर्शकों को थिरकने को मजबूर किया वहीं नेपाल से पहुंचे छोलिया टीम ने भी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मेला स्थल पर लगे स्टॉलों पर भी स्थानीय उत्पादों की खूूब बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक अब इस दिन के लिए टली

कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक के तृतीय दिन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश कब्डाल, प्रधान मीना भास्कर भट्ट, सीमा कीर्ति पाठक, सुराज सेवादल की कुमायूं प्रभारी सुनीता भट्ट आदि ने दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष दिनेश पांडे, राजेंद्र अधिकारी, कीर्ति पाठक, देवेश गुणवंत, भोला कफल्टिया, चंद्र बल्लभ खोलिया पूनम पांडे, पुष्पा असवाल, नीमा अधिकारी भास्कर भट्ट रिंकू पाठक समेत हजारों दर्शक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित त्रिभुवन उप्रेती हेम दुम्का, चंद्र बल्लभ खोलिया, देवेश गुणवंत ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भू-कानून और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर महारैली
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24