यहां आवारा कुत्तों को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, मारपीट
हल्द्वानी। आवारा कुत्तों को भगाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद उपज गया। बाद बढ़ी तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जिसमें एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो पड़ोसियों में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में एक पक्ष के प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र राजा राम वर्मा निवासी शंकुल सदन, डहरिया ने कहा है कि उसका पुत्र डॉ व्योम वर्मा बीती शाम ड्यूटी से घर आ रहा था कि तभी पड़ोस में रहने वाला मौहम्मद जमा पुत्र स्व. अब्दुल सत्तार व उसके तीन साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस बीच आरोपी उसके घर में घुस आये और मारपीट करने लगे। जिसमें उसके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं मामले में दूसरी तहरीर मो. जमा की ओर से सौंपी गई है। कहा गया है कि प्रदीप वर्मा व उसका पुत्र आवारा कुत्तों को दौड़ा रहे थे। तभी एक कुत्ते ने उसके पुत्र को काट लिया। इसकी शिकायत करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।