उत्तराखण्डहल्द्वानी

लगातार बढ़ रही धोखाधड़ी के आरोपों में घिरे इस कंपनी के संचालकों की मुश्किलें, एक और मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। धोखाधड़ी के आरोपों से ‌घिरे विजन सोशियल सोसायटी व विदत अक्षय निधि के संचालकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस संस्था पदाधिकारियों के खिलाफ एक के बाद एक शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही हैं। अब संस्था में ही कार्यरत महिला कर्मी ने संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

विजन सोशियल सोसायटी व विदत अक्षय निधि के संचालकों द्वारा लाखों की रकम चंपत होने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी संचालकों के खिलाफ आए दिन शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। इस क्रम में एक और तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में राजा रानी विहार निवासी चम्पा बिष्ट पत्नी टीकम सिंह बिष्ट ने कहा है कि विजन सोशियल सोसायटी व विदत अक्षय निधि के संचालक अरविन्द पन्त पुत्र नारायण पन्त निवासी सोल्जर्स कॉलोनी बिठोरिया नं 1 ने उसे कंपनी में सहायक के पद पर रखा और लोगों के खाते खुलवा लिए। इस पर उसने कई लोगों के खाते खुलवाए और रकम जमा कराई। इसके बाद कंपनी संचालक करीब 50 लाख की रकम लेकर चंपत हो गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निरीक्षण में उजागर हुई डॉक्टर की मनमानी, घर बैठे लग रही थी हाजिरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24