गर्भवती महिलाओं की इच्छा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही हो उनके बच्चे का जन्म।
22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। लेकिन भगवान राम में आस्था रखने वाले परिवारों में जिनके बच्चे जन्म लेने वाले हैं उन गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने इच्छा जताई है कि उनका बच्चा भी उसी दिन जन्म ले।
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवम् स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष डा सीमा त्रिवेदी का कहना है कि इस बार उनके अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों की इच्छा है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी के शुभ दिन हो। ताकि इस अभूतपूर्व दिन को वे अपने बच्चे के जन्म से जोड़ सकें। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम में प्रतिदिन लगभग 12 से 14 डिलीवरी होती हैं, पर लोगों की इच्छा के अनुरूप अस्पतालों ने इसके लिए विशेष तैयारी भी शुरू कर दी है।30 डिलीवरी के लिए अस्पताल को तैयार किया गया है ताकि अधिकतम गर्भवती महिलाओं की इच्छा पूरी हो सके।