इस मांग को लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ी छात्र संघ अध्यक्ष, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने वाले एबीवीपी के कार्यक्रम के विरोध में छात्र संघ अध्यक्ष कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई। इससे कॉलेज प्रबंधन के साथ ही शासन-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन एमबीपीजी महाविद्यालय परिसर में होने की खबर से आक्रोशित छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री बहुद्देशीय भवन के छत पर चढ़ गई। इस सूचना से कॉलेज प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी अपराध व यातायात डॉ जगदीश चन्द्र, एसपीसिटी हरबंस सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और मान-मनोव्वल के दौर शुरू हो गया। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी छात्र संघ अध्यक्ष छत से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई। उनके साथ तीन समर्थक भी कॉलेज की छत पर बैठ गए। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी छात्र संघ अध्यक्ष को छत से नीचे उतारने की जुगत में जुटे हुए हैं।