उत्तराखण्डहल्द्वानी

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दहेज प्रताड़ना की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दहेजलोभी ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मां बाराही कॉलौनी, भरतपुर नंबर 1 कमलुवागांजा निवासी तुलसी पुत्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने कहा है कि उसका विवाह 18 जनवरी 2021 को कमलेश सिंह बिष्ट पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह बिष्ट निवासी -1186/ए, रेलवे क्वाटर रामगंज, अजमेर राजस्थान के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे। विवाह के कुछ समय बाद ही दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  डीएम ललित मोहन रयाल सख्त — कहा, विकास कार्यों में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

आरोप है कि पति स्वयं शराब पीता और उस पर भी शराब पीने का दबाव बनाता। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इस कार्य में सास व जेठ भी पति का साथ देते। उससे मायके से दस लाख रूपये लाने का दबाच बनाया गया और खाना-पीना बंद कर दिया गया। इस बीच ससुरालियों ने उसे मारपीट कर यह कहकर घर से निकाल दिया कि वह दहेज में मांगी गई रकम लाने के बाद ही घर में कदम रखे। इसके बाद से वह मायके में रहने को विवश है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  गंगा घाटों पर सेंसर, स्मार्ट पार्किंग और रोबोटिक्स—कुंभ 2027 में तकनीक का कमाल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24