उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी से नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, विकास पर हुई बात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच पारंपरिक मित्रतापूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की और सीमावर्ती क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत साझा हैं और दोनों देशों के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  स्थानीय रोजगार समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें सीमावर्ती जिलों में आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति देने, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देने, पर्यटन के विकास, और आपदा प्रबंधन जैसे विषय शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गर्मी का कहरः तीन दिन तक चलेंगी गर्म हवाएं

नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मंत्री वीर बहादुर थापा, सदस्य घनश्याम चौधरी, नरेश कुमार शाही, झपत बहादुर सौद, शेर बहादुर भण्डारी, प्रमुख सचिव डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव सूरत कुमार बम और राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय इस अवसर पर उपस्थित थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु और सचिव विनोद कुमार सुमन भी बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  ठंडानाला बना था ठगों का अड्डा, 45 परिवारों पर दर्ज हैं केस, दो गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group