उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीतालमौत

दोस्त की शादी में आये युवक की सरयू में डूबने हुई मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। यहां दोस्त की शादी में आए युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   

नियंत्रण कक्ष बागेश्वर द्वारा #SDRF को सूचना प्राप्त हुई की सरयू नदी में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय गोताखोरों के साथ संयुक्त आपरेशन चलाकर डूबे हुए व्यक्ति को तलाश करने के काफी प्रयास किये गए परन्तु नदी की गहराई अधिक होने के कारण उपरोक्त का कुछ पता नही चल पाया।

यह भी पढ़ें -  झाड़ियों में छिपे गुलदार ने महिला पर बोला हमला

ऐसे में प्रभावी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोरों की मांग की गई। मांग के सापेक्ष एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोर उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में नैनीताल से बागेश्वर पहुंचे व आज दिनाँक 22 मई 2023 को एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों द्वारा कड़ी मशक्कत से लगभग 20 फीट की गहराई से शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। डूबे हुए व्यक्ति का नाम प्रिन्स पाल पुत्र विरेंद्र पाल निवासी मोती बाग नयी दिल्ली है। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी को ताकतवर भारतीयों की सूची में 32वां स्थान

गौरतलब है कि प्रिन्स अपने अन्य दोस्तों के साथ बागेश्वर में निवासरत दोस्त की शादी के लिए दिल्ली से बागेश्वर आये हुए थे। ये सभी दोस्त दिनाँक 21 मई 2023 को दोपहर बिलौना के पास सरयू नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक प्रिन्स डूब गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24