उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

गेस्ट हाउस के पास मिला युवती का शव, क्षेत्र में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। किच्छा में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव पड़ा मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती नशे की आदी थी।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव लोनिवि गेस्ट हाउस के पास पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवती की शिनाख्त पिंकी (20) पुत्री कुलदीप निवासी हाथीखाना मोहल्ला के रूप में हुई। बताया कि मृतका पिंकी अपनी 12 वर्षीय बहन रिंकी और चार वर्षीय भांजी खुशी के साथ पंजाबी मोहल्ले में किराए पर रहती थी।

यह भी पढ़ें -  पुलिस का सख्त अभियान: 19 मकान मालिकों पर कोर्ट चालान, 69 पर जुर्माना!

कोतवाल के अनुसार मृतका के पिता कुलदीप ने बताया कि वह हल्द्वानी रोड पर टायर की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी आशा कई साल पहले नशा और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थीं और वह उसे छोड़कर तीन बेटियों के साथ अलग रहने लगी।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले नैनीताल में खाद्य सुरक्षा का बड़ा ऑपरेशन, मिलावटखोरों पर शिकंजा

उसने बताया कि पिंकी की मां आशा और बहन को पिछले साल मेरठ पुलिस ले गई थी। आरोप था कि दोनों ने एक व्यक्ति को विवाह करने के नाम पर ठग लिया था, तब से दोनों मेरठ जेल में हैं। तब से पिंकी रिंकी और खुशी के साथ रहने लगी थी। 

बताया कि पिंकी उसकी दुकान पर आई थी लेकिन बाद में उसे पुलिस से पिंकी की मौत की खबर मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि मृतका की बहन रिंकी और खुशी को रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  हैलीपैड के ऊपर मंडरा रहा खतरा! पक्षियों और पेड़ों से उड़ानों में रुकावट, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24