उत्तराखण्डहल्द्वानी

बिजली दरों में लगातार बढ़ोत्तरी ऊर्जा प्रदेश के हित में नहीं, वापस लें निर्णय

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी के निर्णय का विरोध किया है। कहा है कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी न्यायोचित नहीं है।

मटर गली व्यापारी एसोसिएशन की यहां आयोजित बैठक में मुख्यरूप से विद्युत विभाग द्वारा बढ़ायी जाने वाली दरों का विरोध किया गया। कहा गया है कि विभाग एक अप्रैल से विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी का निर्णय ले रहा है। जो उचित नहीं है। कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है। बावजूद इसके यहां विद्युत दरों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। जबकि यहां अन्य राज्यों के मुकाबले बिजली दर कम होनी चाहिए। कहा कि उत्तराखंड राज्य वर्तमान में कई मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है। ऐसे में वर्तमान में भी घरेलू और कमर्शियल विद्युत यूनिट दर के हिसाब से बहुत ज्यादा है। घुमा फिरा कर बिजली पर कई कर लगाए गए हैं। जैसे की फिक्स्ड चार्ज, एनर्जी चार्ज, सरचार्ज, 100 यूनिट के बाद दर अलग-अलग हैं। जबकि 500 यूनिट तक एक दर होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  गन्ने से लदे ट्रक में एकाएक धधक गई आग, मचा हड़कंप

इसी तरह अन्य तरह के कई चार्ज ऐसे हैं, जो आम बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ मिलते हैं। इसका पता तक उपभोक्ताओं को नहीं होता। बैठक में कहा गया कि विभाग बढ़ाई गई विद्युत दरों को तत्काल वापस ले। साथ ही महीने में एक बार विभाग आम उपभोक्ताओं के साथ एक विद्युत जनता दरबार लगाए। जिससे शिकायतों का निस्तारण हो सके। बैठक में मुख्य रूप से मटरगली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता, प्रवक्ता प्रेम चौधरी, उपाध्यक्ष मोईन बाबा, अतुल गांधी, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, लक्ष्मी नारायण, सुरेश रौतेला, जसपाल सिंह जस्सी, वकार अहमद, मो. आरिफ, त्रिलोक गुप्ता, सौरभ सिंघल टिंकू, विनोद कुमार, सरफराज हुसैन, मुकुंद गुप्ता, अनिल गुप्ता, आन सिंह जीना, आन सिंह परिहार, संदीप सक्सेना, सूरज नगदली, नारायण सिंह, शंकर जोशी, राजू गुप्ता, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  तीर्थ यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, दो गंभीर, बड़ा हादसा टला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24