उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

छात्रा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला तेजी से तूल पकड़ गया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को उचित कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

मामला रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाने का है, जहां 16 सितंबर को छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तहरीर के बाद इलाके में नाराजगी फैल गई और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताया।

यह भी पढ़ें -  RO बनने का सपना अब करीब! UKPSC ने जारी किया मुख्य परीक्षा का शेड्यूल

व्यापार संघ और ग्रामीणों ने मिलकर बैठक की और प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी व निलंबन की कड़ी मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को मंगलवार तक गिरफ्तार कर निलंबित नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।

पुलिस ने इस दबाव को देखते हुए शनिवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ी व्यवस्था, 166 सड़कें बंद, मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा 

ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः 40 बच्चों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे मासूम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group