धामी सरकार का बजट राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने वालाः पासी

हल्द्वानी। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद बलराज पासी ने भाजपा संभाग कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद पासी ने कहा कि यह बजट प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मूलमन्त्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट जन आकाक्षाओं के अनुरूप राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला है और सशक्त उत्तराखण्ड के संकल्प को पूरा करने वाला है। बजट के आकार में 18 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट सन्तुलित समावेशी सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है। जिसमें एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर रोजगार मिलने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
वहीं इसमें कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। इस बजट में स्वास्थ्य के लिए 4217.87 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अटल आयुष्मान हेतु 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गांवों के विकास के लिए 3272 करोड़ का प्रावधान किया गया ह।ै साथ ही पेयजल, आवास नगर विकास के लिए 2525 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पी.एम आवास योजना के लिए 319 करोड़ रूपया एवं मलिन बस्तियों के पुर्नवास के लिए 25 करोड़ रूपया समेत अनेक योजनाएं शामिल हैं। वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट, वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट मुख्यरूप से मौजूद रहे।








