उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

ई-रिक्शा चालक की नृशंस हत्या, शव काली पन्नी में मिला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जिले के रूड़की में निर्मम हत्याकांड हुआ है। यहां ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। रविवार सुबह रसूलपुर फोरलेन के किनारे एक काली पन्नी में बंद युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुनहरा गांव निवासी मुन्ना (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था और शुक्रवार दोपहर से लापता चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कल तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, सीएम धामी करेंगे नेतृत्व

पुलिस के मुताबिक, राहगीरों ने सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक काली पन्नी देखी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पन्नी खोली तो उसमें युवक का शव मिला। मृतक का सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ था, वहीं गले में बेल्ट बंधी हुई थी। शव पर तेजाब डालने के भी निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद पहचान मिटाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें -  ठंडानाला बना था ठगों का अड्डा, 45 परिवारों पर दर्ज हैं केस, दो गिरफ्तार

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मुन्ना की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की सख्त कार्रवाई, यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group