उत्तराखण्डहल्द्वानी

स्कूली बच्चों में नई ऊर्जा का संचार कर रही पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत व मार्गदर्शक बने हुए हैं। उनकी पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ स्कूली बच्चों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। इससे बच्चे सीख लेकर शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रम में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ढोकाने में परीक्षा पर चर्चा व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने काफी रूचि दिखाई।

इस दौरान खंड शिशा अधिकारी रामगढ़ ने प्रधानमंत्री की किताब “एग्जाम वारियर्स” का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा कैसे दी जाय, पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ पर प्रकाश डाला। बताया कि पुस्तक में एग्जाम वॉरियर्स में परीक्षाओं से होने वाले तनाव से निपटने के टिप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही किताब में छात्र-छात्राओं को स्ट्रैस मैनेज करने के भी तरीके बताए गए हैं। छात्र-छात्राओं के अलावा इस पुस्तक में शिक्षकों और पैरेंट्स के लिए भी सीखने के लिए काफी कुछ है। दरअसल, किताब में कक्षा 10, 12 के छात्रों को टिप्स देने के अलावा, पीएम मोदी ने बुक में माता-पिता और शिक्षकों के लिए बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किन बातों का ध्यान रखें इससे संबंधित पत्र भी लिखे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा सत्र: तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया

इस संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं बोर्ड परिक्षार्थियों को “एक्जाम वारियर्स” किताब का वितरण किया गया। इस अवसर जिला पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र सुयाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हंसा सुयाल, एस.एम.सी. अध्यक्ष तरुन कांडपाल, शेर सिंह परगाई, धारा वल्ल सुयाल, अर्जुन सिंह नेगी, रणजीत जीना, अनूप सिंह जीना तथा समस्त विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों व खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें -  विधायक की विवादित टिप्पणी से बंगाली महासभा में आक्रोश, प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24