उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

उत्तराखंड के इस जिले में महिला की हत्या कर फेंका शव, जेवर भी लूट ले गए बदमाश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। यहां एक बुजुर्ग की महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद महिला के जेवरात लूट लिए गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

यह घटना चम्पावत जिले के टनकपुर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां  मंगलवार को हाईवे किनारे 83 वर्षीय महिला की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक विचई निवासी विरांगना भागीरथी देवी पत्नी स्व. गोपी चंद सुबह हाईवे किनारे घर से करीब 500 मीटर दूर संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी मिलीं। पड़ोस में बटाई में खेती करने वाले माली परमानंद ने उनका शव पड़ा देखा। उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दर्दनाक हादसे में छह साल की बच्ची की मौत

पता चलते ही मृतका के परिजन और गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग लग गई। मृतका के पुत्र का परिवार देहरादून रहता है। वह यहां अकेली रहती थी। मृतका के पूर्व सैनिक पुत्र मोहन चंद के मुताबिक, उसकी मां के गले, कान और नाक में करीब चार तोला सोने के आभूषण थे, जो गायब हैं। सीओ अविनाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतित हो रहा है और उसी एंगंल से जांच की जा रही है। मृतका के कान में कुंडल नोंचे जाने के निशान हैं।

यह भी पढ़ें -  कारोबारी के घर से 90 लाख की चोरी का खुलासा, बेटी और दामाद गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24