उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

जंगल में मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में  एक युवक का शव जंगल में पड़ा मिला है। वह पिछले नौ दिनोंसे लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को आस-पास के लोगों को जंगल में एक युवक का शव पड़ा दिखा। इसकी सूचना जगतपुर के ग्राम प्रधान रिंकू ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद एसआई संतोष देवरानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के बारे में पूछताछ की। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सड़क हादसे में महिला की मौत, कई घायल

इस दौरान शव की शिनाख्त जगतपुर निवासी 29 वर्षीय गब्बर सिंह पुत्र दलबीर सिंह के रूप में हुई। मृतक पिछले 8-9 दिन से लापता था। जिसकी ढूंढ खोज उसके परिजन कर रहे थे। मृतक अक्सर जंगल के आसपास ही दिखाई देता था। शव काफी सड़-गल चुका है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसमः अगले सप्ताह तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि मृतक अक्सर जंगल की ओर ही दिखाई देता था। मृत्यु के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत से लेकर बीडीसी तक भाजपा प्रवासी कार्यकर्ता संभालेंगे चुनावी मोर्चा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24