उत्तराखण्डनैनीतालमौत

यहां पार्क में मिला अधेड़ का शव, इलाके में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। यहां पार्क में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक दो दिन से घर से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांधी चौक के स्थानीय दुकानदारों को गांधी पार्क में एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ दिखा। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी बैंकों की बड़ी भर्ती, 177 पदों पर खुला अवसर

मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय जगदीश चंद्र के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक दो दिन से घर से लापता था। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका बनाम जल संस्थान: मसूरी में बढ़ा विभागीय तनाव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24