उत्तराखण्डक्राइमचम्पावतमौत

पेड़ में फंदे में झूलता मिला महिला का शव, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला के आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रातः स्कूल जा रहे बच्चों को एक महिला का शव पेड़ पर लटका मिला। इससे बच्चों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और पुलिस को इतल्ला की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। 

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के बीच सुरक्षा को प्राथमिकता, चारधाम यात्रा पर लगी रोक

पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि महिला की शिनाख्त बिल्दे गांव निवासी गीता देवी (43) पत्नी हरीश चंद्र के रूप में हुई है। बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतका के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  थराली की आपदा: मलबे में बहे सपने, राहत और पुनर्वास की जद्दोजहद जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group