उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां कूड़े के ढ़ेर में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा चौकी अंतर्गत एक कूड़े के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बगवाड़ा मंडी परिसर में एक कूड़े के ढेर में पड़े नवजात शिशु के शव को देख स्थानीय लोगों ने बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, हालांकि अभी तक शिशु को फेंकने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश का कहर, सेब बागवानों के लिए गहराया संकट 

पुलिस ने नवजात के शव का डीएनए सैंपल लेकर पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। शिशु को श्मशान घाट में दफन कर दिया गया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि नवजात मृत पैदा हुआ था या उसे जिंदा फेंका गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान में जुट गई है, जिसने नवजात को फेंका। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र के ज़रिये पुलिस शिशु को फेंकने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  42 मौतें, 169 सड़कें ठपः कब थमेगा ये बारिश का तांडव?
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group