रिश्तों की काली छाया: बेटे ने ले ली पिता की जान, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

उत्तराखंड में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के नगारी गांव में30 वर्षीय सचिन सदा शंकर ने अपने पिता राजकुमार सदा शंकर (65) की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
6 सितंबर 2025 को डायल 112 पर सूचना मिली कि नगारी गांव में एक युवक ने अपने पिता के साथ मारपीट की है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के परिवार वालों से जानकारी ली। मृतक की भतीजी रीना सदा शंकर समेत अन्य परिजनों ने बताया कि सचिन ने गुस्से में आकर बांस के डंडे और लोहे के पट्टे से अपने पिता को पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना डंडा और लोहे का पट्टा जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह अपने पिता के साथ घर के एक हिस्से में रहता था। उसकी मां की 2016 में मृत्यु हो गई थी, जिसका वह अपने पिता को जिम्मेदार मानता था। पिता बेरोजगार होने के कारण अक्सर उससे खर्चे का हिसाब मांगते और ताने देते थे। हत्या के दिन पिता ने 40 हजार रुपए के खर्च का हिसाब मांगा, जिससे विवाद हुआ और गुस्से में सचिन ने पिता की हत्या कर दी।
थाना भवाली में मृतक की भतीजी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजवीर नेगी, ASI लेखराज कंबोज, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल रमेश कुमार ने मामले की जांच की। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
