उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

छेड़छाड़ की आड़ में बच्चा चोरी का बड़ा खेल फेल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने बच्चा चोरी और खरीद-फरोख्त के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 3 माह के नाबालिग शिशु को सुरक्षित माता-पिता के हवाले कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1 लाख रुपये नकद भी बरामद किया है। साथ ही, ऑनलाइन ट्रांसफर की गई 1 लाख रुपये की रकम को बैंक खाते में फ्रीज कर दिया गया है।

घटना 10 से 11 अक्टूबर की रात की है, जब अमरोहा के ज्योतिबा फुले नगर निवासी जहीर अंसारी अपनी पत्नी और तीन माह के बेटे के साथ हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में जियारत के लिए रुके थे। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाएं उनके पास आईं और छेड़छाड़ का बहाना बनाकर परिवार से घुलमिल गईं। चाय पीने के बहाने एक महिला शिकायतकर्ता को लेकर गई, जबकि दूसरी महिला ने सो रही पत्नी की गोद से बच्चा चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC परीक्षा में बड़ा खुलासा: मास्टरमाइंड खालिद मलिक दबोचा गया

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने तेज गति से जांच शुरू की। मेरठ पहुंचकर टीम ने आरोपी आस मोहम्मद लंगड़ा, उसकी पत्नी शहनाज, सलमा, अंचन, नेहा शर्मा तथा बच्चे के अंतिम खरीदार विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि विशाल गुप्ता, जो दस वर्षों से संतानहीन था, उसने बच्चे को खरीदने का सौदा किया था। गिरोह ने बच्चे को कई बार बेचकर कुल 4 लाख 90 हजार रुपये का लाभ कमाया।

पुलिस के अनुसार बच्चे को चोरी कर पहले आस मोहम्मद ने 3 लाख रुपये में अंचन को बेचा, फिर अंचन ने 3 लाख 90 हजार में नेहा शर्मा को सौंपा, और अंत में नेहा शर्मा ने 1 लाख रुपये मुनाफा लेकर विशाल गुप्ता को बेच दिया।

यह भी पढ़ें -  ओखलकांडा में सड़क नहीं, मौत का सफर! हल्द्वानी में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

केवल 55 घंटे में मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोबाल खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अजनबियों पर भरोसा न करें ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

गिरफ्तार आरोपी:

आस मोहम्मद लंगड़ा (मेरठ)

शहनाज पत्नी आस मोहम्मद लंगड़ा (मेरठ)

सलमा पत्नी राजा (मेरठ)

अंचन पत्नी महेंद्र तिवारी (मेरठ)

नेहा शर्मा पत्नी अमित शर्मा (मेरठ)

विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची (मेरठ)

बरामदगी:

3 माह का नाबालिग शिशु

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंडक, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी भी जारी

1 लाख रुपये नकद

पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, हेड कांस्टेबल नूर हसन, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रकाश मनराल, कांस्टेबल भादूराम, मल्लाह सोफिया अंसारी, मल्लाह सरीता राणा, होमगार्ड अंकित कुमार, SOG निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव, हेड कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल अजय काला।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group